Motivation Line
Motivation Line भाई साहब खुद को किसी भी हालमें बिखरने मत देना क्युकी लोग तो गिरे हुए मकान की ईंट तक उठाके ले जाते है।सुंदर कहानी है ।एक आदमी को अमेरिका के प्रेजेंट हाउस के अंदर मोत की सजा सुनाई गई।ओर उसको बताया कितुम्हें मोत की सज़ा में अनाकोंडा एक डेंजरस साप उससे डसवाया जाएगा। पहले फाँसी थी।फाँसी का प्लान उन्होंने चेंज किया।बोला साँप से दसवा के उसको इस बार मोत की सजा देते है। कपडेसे उसको कवर कर दिया गया। उसने देखा कि साँप उसकी तरफ अनाकोंडा आ रहा है । उसके बाद जब उसको कपड़ा पहनाया ओर साँप जब उसको दस ने के लिए आने वाला था तब प्रेजेंट हाउस ने प्लान चेंज किया ओर दो सुईया उसके हाथ मे जोर से चुभा दी। जैसेही दो सुईया जोर से हाथोंमें चुभाई वो आदमी हिला ओर उसने देखा की कुछ नही हुआ। वो ओर जोर से हिला ओर वी गिर गया। डेड मिनट के अंदर उस आदमी की मौत हो गई। बाद में जब चेक कीया हस्पताल के अंदर की उसकि मोत क्यू हुई ।तब पता चला कि वो उस दर्द के कारण नही मरा जो साप देने वाला था। जो उस दर्द का विचार था और उस विचार से जो जहर पैदा हुआ वो साँप के जहर से ज्यादा ख...